MS Dhoni and wife Sakshi Dhoni dance fiercely on New Year, Video goes Viral. One doesn’t always find Mahendra Singh Dhoni tapping his feet to songs or dancing to popular tracks. However on a night when most people were celebrating the turn of the decade, even the former Indian skipper had to make an exception and join the groove. Dhoni has been on a sabbatical from the sport since India’s defeat to New Zealand in the semi-final of the World Cup in June last year.
नए साल के जश्न में हर कोई डूबता हुआ दिखा.. कई भारतीय क्रिकेटर्स अपने पार्टनर के साथ विदेशों में जाकर इस दिन को खास बनाने के लिए पहुंचे तो कईयों ने घर में रहते हुए परिवार के साथ जश्न मनाया...विकेटीपर महेंद्र सिंह धोनी कहीं भी हों, उनकी वहां से कोई वीडियो या फोटो हो वो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाती है..बता दे धोनी ने नए साल का जश्न अपनी पत्नी साक्षी संग मनाया...दोनों के डांस की वीडियो खूब वायरल भी हो रहा हैं..वीडियो में दोनों साथ में जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं...वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों एक-दूसरे की बाहों में बाहें डालते हुए काफी रोमाटिंक अंदाज में डांस कर रहे हैं...
#MSDhoni #SakshiDhoni #DhoniSakshiDance #NewYear